पणजी: चुनाव की पूरी तैयारी में TMC, पार्टी में शामिल हुए दिग्गज टेनिस खिलाड़ी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 29, 2021

पणजी: गोवा के विधानसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस काफी तैयारी में दिखाई दे रही है. पार्टी ने अब प्रचार के बीच लोकप्रिय चेहरों को पार्टी में शामिल करना शुरू कर दिया है. बता दें कि शुक्रवार को टेनिस चैंपियन लिएंडर पेस को पार्टी में शामिल कर लिया गया है. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यम्नत्री और पार्टी की प्रमुख ममता बनर्जी मौजूद थीं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तृणमूल कांग्रेस आगामी गोवा विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है. ऐसे में राज्य के कई नेता और अन्य लोग है जो पार्टी में शामिल हो रहे हैं. बीते दिनों राज्य के पूर्व सीएम रहे कांग्रेस नेता लुईजिन्हो फलेरियो टीएमसी में शामिल हुए थे.

लिएंडर के पार्टी में शामिल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट में कहा गया- “हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि लिएंडर आज हमारी अध्यक्ष ममता की उपस्थिति में हमारे साथ आए. हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि इस देश में हर एक व्यक्ति लोकतंत्र की वह सुबह देखे जिसका हम 2014 से इंतजार कर रहे हैं!”