पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ‘हसन अली’ ने रियासी अटैक की निंदा, इंस्टा पोस्ट में लिखा- ‘ऑल आईज ऑन… भारतीय है वाइफ

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: June 13, 2024

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकवादी हमले पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने प्रतिक्रिया दी है। हसन अली में सोशल मीडिया ट्रेंड आल आइज के तर्ज पर अतंकी हमले की निंदा की है। बता दें में 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के टीआरएफ संगठन ने ली है.

हसन अली ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होनें अपने पोस्ट में लिखा आल आइज आन वेष्णो देवी अटैक। हालांकि उनपर इस बात को लेकर मुस्लिम कट्टर पंथियों ने निशाना साधा । जिसपर उन्हे सफाई देनी पड़ी और कहा कि आतंकी किसी भी प्रकार का हो गलत है। बता दे हसन, जो बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज 'हसन अली' ने रियासी अटैक की निंदा, इंस्टा पोस्ट में लिखा- 'ऑल आईज ऑन... भारतीय है वाइफ

गौरतलब है कि आतंकवादी हमला उसी दिन हुआ था जब नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड तीसरी बार भारत के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली थी। इसके अलावा, यह उस दिन हुआ जब भारत और पाकिस्तान वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में चल रहे टी20 विश्व कप में एक-दूसरे से भिड़े थे। जिसमें भारतीय टीम ने जीत हांसिल की है।

हालांकि पास्तिान प्रयोजित इस हमले को लेकर पाकिस्तान के किसी भी नेता या बड़ी हस्ती ने इसकी निंदा नही की है। यहा तक भारत के कई बड़े सेलेब्रिटी भी इस घटना पर चुप्पी साध रखा है। पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी द्वारा इस तरह की प्रतिक्रिया देना चौकाने वाली है।