पाक: गणेश जी के मंदिर में लगाई आग, हिंदुओं ने किया विरोध 

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 5, 2021

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रहीमयारखान के खानपुर में पाकिस्तानी हिंदुओं ने भोग शरीफ में भीड़ द्वारा गणेश मंदिर तोड़े जाने और आग लगाने के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि, बीते दिन गणेश मंदिर में जबरदस्त तोड़फोड़ हुई और आग लगाई गई। वहीं यह प्रदर्शन में सैकड़ो लोगों ने अलग-अलग जगह से हिस्सा लिया। साथ ही प्रदर्शन करने आए लोगों ने कहा कि पाकिस्तान में रहना मुश्किल हो गया है। रोज कहीं न कहीं मदिरों को तोड़ा जाता है। देवी-देवताओं की तौहीन की जाती है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़कियों को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन करवा कर निकाह करवा दिया जाता है। वहीं इस प्रदर्शन के दौरान लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए।

लोगों ने मांग करते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान में जीने का हक दिया जाय। यहां हमारे लिए बातें बहुत की जाती हैं, लेकिन वैसा कुछ होता नहीं है। हमारे पास पाकिस्तान में अधिकार नहीं है। हम पूरी दुनिया को हमारे साथ हो रहे जुल्म के बारे में बताना चाहते है। हम आर्मी चीफ बाजवा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील करते है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले।

आपको बता दें कि, इससे पहले, पाकिस्तान के लाहौर में समाज सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष चमन लाल ने भी मंदिर तोड़े जाने की घटना पर पाकिस्तानी हिंदू नेताओं को आड़े हाथ लिया था। उन्होंने कहा था कि जब कुछ होता तब ये लोग कहते है कि हमने सुलह करवा दिया, लेकिन हम कब तक ये सब सहते रहेंगे, कब तक सुलह करते रहेंगे।

साथ ही इस मामले में इमरान खान की सरकार के हिन्दू सांसद जय प्रकाश उकरानी ने भी विरोध जताया। उन्होंने कहा कि इस घटना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। यह देश सबका है. यहां हिन्दू-मुस्लिम, सिख सब बराबर हैं। हम इस तरह की घटना को किसी भी सूरत में होने नही देंगे। उन्होंने दावा किया कि इस मामले में अब हालात पूरी तरह से कंट्रोल में हैं।