ओ टी टी प्लेटफॉर्म सोनी लिव एप तैयार है आपको सुंदरवन की सैर कराने के लिए

Akanksha
Published:
नई  दिल्ली- क्या वही सच है जो आपकी आंखे आपको दिखा रही है ?अनदेखी यह एक नई वेब सीरीज है जो जल्द ही सोनी लिव एप पर आ रही है। हाल ही में इसका ट्रीजर लांच हुआ है जो इंटरनेट पर काफी धूम मचा रहा है , इसका टीज़र सुंदरवन के सुंदर और अड्वेंचर से भरे दृश्यों के बीच हुई एक हत्या को प्रदर्शित करता है। ट्रीजर पहली नज़र से ही अपनी ओर आकर्षित करने लगता है, यह देखकर निश्चित रूप से आपको इसके बारे में अधिक जानने की जिज्ञासा होने लगती है। इसके शीर्षक “अनदेखी” ही हमे यह जानने के लिए उत्साहित करता है  , क्या हम कुछ महत्वपूर्ण चीज़ों को देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं?