पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के चोटिल होने की खबर सामने आई है, उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. प्रदर्शन के दौरान बैरिकेड के धक्के की वजह से उन्हें चोट आ गई. जिसके बाद उन्हें बीरभूम के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि रामपुरहाट हिंसा के मामले में बीजेपी ने प्रदर्शन आयोजित किया था और शुभेंदु इस रैली की अगुवाई कर रहे थे. तभी अचानक बैरिकेड से धक्का लगने की वजह से वह चोटिल हो गए. अभी बीजेपी या अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. खबरों के मुताबिक उनके पैर में चोट आई है.

Must Read- सांसद जनार्दन मिश्रा के आपत्तिजनक बयान से मची सनसनी, वीडियो वायरल
रामपुरहाट हिंसा को लेकर बीजेपी कानून तोड़ो आंदोलन चला रही थी. जिसके तहत सिउड़ी सर्किट हाउस से जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन करने की तैयारी करते हुए रैली निकाली गई थी. लेकिन, उसी बीच में पुलिस बैरिकेडिंग से शुभेंदु अधिकारी चोटिल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा जहां उनका इलाज जारी है.