प्रसिद्ध पंडित प्रदीप मिश्रा की कार का हुआ एक्सीडेंट, ऐसी है हालत

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: April 15, 2022

हरिद्वार: प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उनकी कार हरिद्वार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में सभी लोग सुरक्षित हैं कोई हताहत नहीं हुआ है.

Must Read- नेपाल का यह लड़का है भगवान हनुमान का अवतार? सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा 

सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा हरिद्वार में शिव महापुराण की कथा कर रहे हैं. आज सुबह 8:30 बजे को कथा स्थल पर जा रहे थे तभी रास्ते में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और 2 पलटी खा गई. अब तक आई खबर के मुताबिक सभी सुरक्षित है. घटना के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा कथा स्थल पर पहुंचकर कथा भी शुरू कर चुके हैं. उन्होंने व्यासपीठ से खुद ही अपने कुशल होने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बाबा की कृपा ऐसी थी कि, अगर कार एक और पलटी खाती तो गंगाजी में चली जाती. उन्होंने देवा दी देव महादेव का बखान करते हुए कहा कि महादेव की करुणा थी, मेरे शिव जगदंबा के साथ आकर गोदी में झेल कर कथा स्थल तक मुझे छोड़ गए.