Congress ने Himachal Pradesh के विधानसभा चुनाव के पहली जारी की लिस्ट, 46 उम्मीद्वारों के नाम है शामिल

कांग्रेस ने आज यानि मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीद्वारों की लिस्ट जारी की है। जिसमें कई दिग्गज नेता और उनके बेटो के नाम शामिल है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को उनके मौजूदा विधानसभा क्षेत्र हरोली से टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने एक सीट छोड़ कर सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है। निर्वाचन आयोग ने बीते शुक्रवार (14 अक्टूबर) को हिमाचल प्रदेश चुनावों की तारीखों का एलान किया था।

Congress ने Himachal Pradesh के विधानसभा चुनाव के पहली जारी की लिस्ट, 46 उम्मीद्वारों के नाम है शामिल

इस तारीख को होगे मतदान

हिमाचल प्रदेश में एक चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है और 29 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं। चुनाव आयोग ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश में कुल 55.07 लाख वोटर हैं। राज्य में बीजेपी की सरकार है। बीजेपी को इस बार कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी से भी चुनौती मिल रही है।

Congress ने Himachal Pradesh के विधानसभा चुनाव के पहली जारी की लिस्ट, 46 उम्मीद्वारों के नाम है शामिल

Also Read : Aryan Khan Drugs Case : मामले की जांच में कई कमियां आई सामने, NCB सूत्रों ने किया खुलासा

बीजेपी भी जारी कर सकती है लिस्ट

चुनावों की तारीखों की घोषणा होने के बाद से ही राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने जहां अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की दिल्ली में बैठक चल रही है। इस बैठक में पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता मौजूद हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद बीजेपी भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है।