बगावत का कर दिया चंपई सोरेन ने एलान, X के बायो से हटाया JMM का नाम

हेमंत सोरेन की सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। जेएमएम में विधानसभा चुनाव से पहले बगावत छिड़ गई। एक्स के बायो से इस बीच पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने जेएमएम हटा दी, जिसे लेकर सियासत तेज हो गई।

एक बार फिर झारखंड की राजनीति में उठापटक देखने को मिल सकती है। पूर्व सीएम और जेएमएम के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन ने बगावत का ऐलान कर दिया। अपने एक्स के बायो से उन्होंने जेएमएम का नाम हटा दिया। लेकिन झारखंड का पूर्व मुख्यमंत्री लिखा हुआ है। चंपई सोरेन ने पार्टी से दूर होने की वजह तो इसे लेकर झारखंड से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज हो गई है।

दरअसल, झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन के दिल्ली रवाना होते ही तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस बीच खबर यह भी आ रही है की विधानसभा चुनाव से पहले वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, उन्होंने अपने दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि वे अपने निजी काम से राजधानी आए हैं। उनकी किसी भी भाजपा नेता से कोई मुलाकात नहीं हुई है।

बगावत का कर दिया चंपई सोरेन ने एलान, X के बायो से हटाया JMM का नाम