महज 30 म‍िनट में ऋषिकेश से ‘उड़कर’ पहुंची बीपी-शुगर की दवा, पहाड़ों में मुश्‍क‍िल हुई आसान

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 28, 2024

अगर आप दूरदराज इलाकों में रहते हैं या फिर पहाड़ों में तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। अब ड्रोन मेडिकल सेवा की शुरुआत ऋषिकेश एम्स की ओर से शुरुआत की गई है। लोगों तक सिर्फ 30 मिनट में आसानी से दवाइयां पहुंच जाएंगी।

अब आप घर बैठे कुछ भी मंगा सकते हैं। सिर्फ मैदानी इलाकों में ही ये सुविधा नहीं, बल्कि पहाड़ों में भी मिलने लगी है। अगर आप कहीं दूरदराज पहाड़ी इलाकों में रहते हैं और वहां आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है तो भी आप तक आसानी से चीजें पहुंच सकती हैं। दूरदराज के गांवों में मरीजों तक दवा पहुंचाने की पहल ऋषिकेश एम्स ने शुरू की है।

उत्तराखंड के टिहरी जिले के दूरदराज पहाड़ों में स्थित गांवों तक दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं। बीपी और शुगर की दवाइयों को पहुंचाने के लिए ऋषिकेश एम्स ने ड्रोन मेडिकल सेवा शुरू की है। इसके तहत ड्रोन के जरिए दवाइयों की डिलीवरी की जा रही है। हृदय रोगों के खिलाफ लड़ाई में व्यक्तियों और समुदायों को संस्थान का यह कदम सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।