बीजेपी का हरियाणा में बिगड़ा खेल, शैलजा को राहुल गांधी ने ऐसे मनाया, चुनाव जीतने का प्लान तैयार

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 25, 2024

एक बार फिर से हरियाणा कांग्रेस की नेता शैलजा कुमारी प्रचार में उतरने को तैयार है। । पिछले 10 दिनों से उनकी नाराजगी की खबरें आ रही थीं। उम्मीदवारों के टिकटों के ऐलान के बाद हुड्डा कैंप के खिलाफ मुखर रहीं शैलजा ने खामोशी ओढ़ ली थी, चुनावी गलियारों में जब यह चर्चा का विषय बना तो मामला कांग्रेस हाईकमान के पास पहुंचा।


हरियाणा कांग्रेस के नेताओं को पहले साथ मिलकर राहुल गांधी ने चुनाव लड़ने की हिदायत दी तो कुमारी शैलजा ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की। कुमारी शैलजा इसके बाद फिर चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं। माना जा रहा है कि कुमारी शैलजा को मनाने में राहुल गांधी का हाथ है।