जेफ बेजोस की शादी में दुनियाभर से चुनिंदा मेहमान हुए शामिल, भारत से सिर्फ नताशा पूनावाला! कौन हैं ये फैशन क्वीन?

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 28, 2025
natasha poonawalla jeff bezos wedding

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस ने 27 जून 2025 को अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ के साथ इटली में भव्य अंदाज़ में शादी रचाई। यह शादी न केवल हॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड की हाई-प्रोफाइल हस्तियों का संगम बनी, बल्कि इसकी चर्चा दुनियाभर में हुई।

खास बात यह रही कि इस रॉयल वेडिंग में भारत से सिर्फ एक महिला को आमंत्रित किया गया और वो हैं मशहूर फैशन आइकन और उद्योगपति अदार पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाला।

कौन हैं नताशा पूनावाला?

नताशा सिर्फ एक सोशलाइट नहीं, बल्कि भारत के फार्मा क्षेत्र की एक प्रभावशाली हस्ती हैं। वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला की पत्नी हैं। यह वही कंपनी है जिसने कोविड-19 महामारी के दौरान भारत में कोविशील्ड वैक्सीन का निर्माण किया था। नताशा फैशन की दुनिया में ग्लोबल फेस बन चुकी हैं और उन्हें मेट गाला जैसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इवेंट्स में कई बार देखा गया है।

बेजोस की शादी में क्यों मिला नताशा को खास निमंत्रण?

नताशा पूनावाला के हॉलीवुड से लेकर इंटरनेशनल बिजनेस टायकून्स तक गहरे संपर्क हैं। उनके ग्लोबल नेटवर्क, चैरिटी, सोशल वर्क और फैशन वर्ल्ड में अद्भुत योगदान के चलते उन्हें इस बेहद एक्सक्लूसिव शादी समारोह में जगह मिली। नताशा को उन गिनी-चुनी हस्तियों में शुमार किया जाता है जो वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं, और उनके इसी प्रभावशाली कद ने उन्हें बेजोस-सांचेज़ वेडिंग का मेहमान बनाया।

जेफ-लॉरेन की रॉयल वेडिंग 

इस डेस्टिनेशन वेडिंग पर अनुमानित 4.8 अरब रुपये (करीब 581 मिलियन डॉलर) खर्च किए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ फूलों की सजावट पर ही 8 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हुए। शादी इटली के एक लक्ज़री रिसॉर्ट में आयोजित की गई, जो कई दिनों तक चला और दुनियाभर में मीडिया की सुर्खियों में रहा। इस शाही शादी ने हॉलीवुड और बिजनेस जगत के तमाम दिग्गजों को एक साथ ला खड़ा किया।

नताशा पूनावाला का स्टाइलिश जलवा

वेनिस में आयोजित प्री-वेडिंग पार्टी में नताशा पूनावाला का लुक बेहद आकर्षक और चर्चा में रहा। उन्होंने रेड स्कल्पचर्ड ड्रेस पहनी, जिसमें दिल के आकार के डिटेल्स और फ्रिंज एलिमेंट्स थे। इसे उन्होंने हीरों से जड़े शानदार गहनों के साथ स्टाइल किया, जो उनकी रॉयल पर्सनालिटी को और भी निखार रहा था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “Celebrating Love Venice”, जो इस खास पल की उनकी खुशी को दर्शाता है।