MP

‘शक्ति’ वाले बयान पर राहुल ने दिया जवाब- मेरी बात का अर्थ बदलने की कोशिश, क्यूंकि मैंने एक गहरी सच्चाई को बोला

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 18, 2024

बीतें कल राहुल की न्याय यात्रा का समापन हुआ है। इस दौरान राहुल गाँधी ने पार्टी के दिग्गज नेता और जनता को सम्बोधित किया था। कल राहुल ने अपने संबोधन में ‘हिंदू धर्म की शक्ति’ का उपयोग कर बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला किया था। इसी पर पीएम मोदी और अन्य बीजेपी नेताओं ने आज राहुल पर खूब हमले किए।

‘मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं’

इसी बीच राहुल गाँधी ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं। वह किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह उनका अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है। जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं।

‘संवैधानिक ढांचे को ही अपने चंगुल में दबोच लिया’
'शक्ति' वाले बयान पर राहुल ने दिया जवाब- मेरी बात का अर्थ बदलने की कोशिश, क्यूंकि मैंने एक गहरी सच्चाई को बोला

राहुल गाँधी ने आगे कहा कि वह एक ऐसी शक्ति है, जिसने आज, भारत की आवाज को, भारत की संस्थाओं को, CBI, IT, ED को, चुनाव आयोग को, मीडिया को, भारत के उद्योग जगत को, और भारत के समूचे संवैधानिक ढांचे को ही अपने चंगुल में दबोच लिया है। उसी शक्ति के लिए नरेंद्र मोदी भारत के बैंकों से हजारों करोड़ के कर्ज माफ कराते हैं, जबकि भारत का किसान कुछ हज़ार रुपयों का कर्ज न चुका पाने पर आत्महत्या करता है।