ओंकारेश्वर: थाने में युवक की मौत पर नरोत्तम मिश्रा का एक्शन, TI समेत चार सस्पेंड

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 14, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है। जिसपर प्रदेश सरकार भी लगातार एक्शन लेती जा रही है। जिसके चलते अब खरगोन जिले के बिस्टान थाने में पकड़ाए लूट के आरोपी बिसन की मौत का बवाल बस शांत ही हुआ था कि इस पुलिस रेंज के खंडवा जिले में एक और आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में मौत का एक नया मामला सामने आ गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक खंडवा विवेक सिंह ने आनन-फानन में कार्यवाही करते हुए थाने के प्रभारी सहित चार लोगों को निलंबित कर दिया है।

ALSO READ: PM मोदी के जन्मदिन पर होंगे कई कार्यक्रम, बनेगी 7,100 फ़ीट की रांगोली

एसपी ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में ओंकारेश्वर पुलिस दो लोगों को पकड़ कर लाई थी। दोनों आरोपी खरगोन जिले के बेडिया गांव के रहने वाले थे। इनमे से पूछताछ के दौरान किशन मानकर की मौत हो गई। इस मामले में ओंकारेश्वर थाने के कार्यवाहक निरीक्षक और प्रभारी गणपत को निलंबित कर दिया गया है। वहीं थाने के एक एएसआई और दो आरक्षकों को भी निलंबित कर दिया गया है।

इसके साथ ही अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस मामले में एक्शन लिया है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध परिस्थिति में किशन मानकर की मौत हो गई है। किशन के भाई का बयान है कि चोरी के मामले को लेकर दोनों को थाने के कमरे के अंदर बंद कर दिया गया था। उसी दौरान किसान को सांस लेने में दिक्कत हो गई थी। साथ ही उन्होंने कहा कि 5, 6 मोटर साइकिल भी बरामद हो चुकी है। इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाए, जाँच की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण साफ़ होगा।