प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर इंदौर में सेवा के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर समेत पूरा देश राष्ट्रनायक, मा.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से स्नेह करता है और इंदौर में उनके जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे और हम प्रधानमंत्री जी की दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करेंगे।
ALSO READ: जैन समाज की आयात निर्यात कार्यशाला, MSMI योजनाओं की दी जानकारी
16-17 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम –
16 सितंबर
– प्रधानमंत्री जी के लिए इंदौर के स्नेह के प्रतीक स्वरुप 56 दुकान पर #welovemodi साइनेज का उद्घाटन
– 56 दुकान पर शहर के प्रबुद्धजनों द्वारा प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई का डिजिटल प्रसारण
17 सितंबर
– सुबह 6:15 बजे, सूर्योदय के साथ मा.प्रधानमंत्री जी 7,100 स्कै. फीट की 3डी रांगोली का उद्घाटन एवं 710 दीप प्रज्जवलन
– सुबह 7:00 बजे, प्रधानमंत्री जी के लिए सूर्य को अर्घ्य, माता अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं रागिनी मक्खर द्वारा प्रस्तुति, स्थान : राजवाड़ा
– सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक, सांसद कार्यालय पर कोविड वैक्सीनेशन
– 10:30 बजे, 71 फलदायक वृक्षो का वृक्षारोपण, एयरपोर्ट के सामने
– 11:00 बजे, दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया जाएगा, पंचकुइयां
– 11:45 बजे, दशरथ सेवाश्रम में बुजुर्गों के साथ जन्मदिन मनाया जाएगा, वैशाली नगर
– 12:30 बजे, दिव्यांगों को ट्रायसिकल वितरण, सांसद कार्यालय, ओल्ड पलासिया
– 12:45 बजे, 71 ज़रुरतमंदों को डायलीसिस के लिए राशि का वितरण
– 1:00 बजे, कॉपी किताब वितरण, सांसद कार्यालय, ओल्ड पलासिया
– 4:00 बजे, प्रधानमंत्री जी की दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए 200 बटुकों द्वारा ऐतिहासिक बोलिया सरकार की छत्री पर मंत्र-हवन-पूजन।
– 5:30 बजे, सिख समाज द्वारा प्रधानमंत्री जी के लिए कीर्तन एवं प्रार्थना, स्थान : तोपखाना गुरुद्वारा, एमजी रोड
– 6:00 बजे पाकिस्तान से प्रताड़ित 71 हिंदुओं को नागरिकता दी जाएगी
– 71 बच्चों को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी