अब आसानी से UPI का इस्तेमाल कर ATM से निकाल सकेंगे पैसे, जानें कैसे

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 6, 2022

नई दिल्ली। आज का समय ऑनलाइन मोड पर ज्यादा चलता है। यह हम सभी जानते है कि, अब पैसे निकालने का एकमात्र जरिया डेबिट कार्ड या एटीएम (ATM) कार्ड ही नहीं है। आजकल और भी कई तरीकों से एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं। गूगल पे और पेटीएम वॉलेट भी इसी में शामिल हैं। आपके मोबाइल में अगर ऐसे वॉलेट हैं, तो एटीएम से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं। जरूरी नहीं है कि आप साथ में एटीएम कार्ड लेकर चलें अगर आपके पास मोबाइल भी हो तो एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं।

ALSO READ: Indore: थाने की नाक के नीचे चल रहा था सेक्स रैकेट, हाई प्रोफाइल स्पा में पड़ा छापा

अब आसानी से UPI का इस्तेमाल कर ATM से निकाल सकेंगे पैसे, जानें कैसे

आपको बता दें कि, पेटीएम हो, गूपल पे या फोन पे, इस तरह के यूपीआई (UPI) आधारित मोबाइल वॉलेट से एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं। दरअसल, अब रिजर्व बैंक की तरफ से इसका खास निर्देश जारी किया गया है कि ग्राहकों को पैसे निकालने में सुविधा हो और वे एटीएम के अलावा अन्य वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकें, इसके लिए यूपीआई आधारित मोबाइल ऐप से यह सुविधा शुरू की गई है।

स्कैन कर निकालें पैसे

बिना एटीएम के पैसे निकालने के लिए आपको बस क्यूआर कोड स्कैन करना होहगा। इसे इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश ट्रांजेक्शन का नाम दिया गया है। कई बार ऐसा होता है कि, हम घर पर ही एटीएम कार्ड भूल जाते है तो ऐसी सिचुएशन में आप पेटीएम या गूगल पे जैसे यूपीआई ऐप से एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया या NPCI ने खास नियम बनाए हैं।

अपने मोबाइल में कोई भी यूपीआई ऐप जैसे कि पेटीएम, गूगल पे या फोन पे खोलें. अमेजॉन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
जिस एटीएम में पैसे निकाले गए हैं, उसके स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखेगा जिसे मोबाइल ऐप से स्कैन करना होगा।
अपने मोबाइल में यूपीआई ऐप में कैश अमाउंट दर्ज करें जितना कि एटीएम से निकालना है।
ध्यान रहे मोबाइल ऐप की मदद से किसी भी एटीएम से आप अधिकतम एक बार में 5,000 रुपये तक ही निकाल सकते हैं।
इसके बाद आपको proceed बटन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही ऐप पर 4 या 6 अंकों का पिन डालना होगा।
पिन दर्ज करते ही एटीएम से नोट निकलेंगे जिसे कलेक्ट करें. कैश विड्रॉल की जानकारी आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगी।
जिस खाते से पैसे कटेंगे, उस बैंक से आपको मैसेज मिलेगा कि एटीएम से इतने पैसे निकाले गए हैं. सुरक्षा के लिए ये मैसेज भेजे जाते है।