अब ठेलों पर नहीं सुनाई देगा टमाटर ₹20 किलो सेब फल ₹80 किलो

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 30, 2021

प्रभारी कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि फल सब्जी और अन्य सामग्री के ठेलों और रिक्शों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग कर इतना शोरगुल पैदा किया जाता हैं कि लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए आज से इस तरह सामान बेचने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।

ALSO READ: RKS भदौरिया की जगह अब VR चौधरी बने नए वायुसेना प्रमुख

आज से नगर निगम पहले समझाइश देकर ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बंद कराने की मुहिम चलाएगा और कल से इस मुहिम के तहत ध्वनि विस्तारक यंत्रों के जब्ती की कार्यवाई कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत की जाएगी। उल्लेखनीय है कि शहर के अधिकांश सब्जी मार्केट और अन्य स्थानों पर पिछले 1 वर्ष से इस तरह के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है । जिससे वहां गुजरने वाले और आसपास रहने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए ही प्रभारी कलेक्टर ने उक्त आदेश दिए हैं।