अब ऑक्सीजन की कमी होगी दूर, विदेश से मंगवाई जाएगी 50 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 16, 2021

देशभर में कोरोना का संक्रमण बढ़ने की वजह से स्वस्थ्य व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है. जिसके चलते कई अस्पतालों में ऑक्सीजन और रेमडेसिवर इंजेक्शन की कमी हो गई है. इसी बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया है. खबरों के अनुसार, देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए करीब 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन विदेश से मंगवाई जाएगी। इसके लिए जल्दी ही टेंडर जारी किए जाएंगे।


केंद्र सरकार ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि “कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते 50 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी, जबकि इसके संसाधनों और उत्पादन क्षमता का अत्यधिक मामलों वाले 12 राज्यों की जरूरतों को पूरा करने के लिए चिह्नीकरण किया गया है. इसने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को इसके लिए निविदा प्रक्रिया को पूरा करने तथा विदेश मंत्रालय के मिशनों द्वारा चिह्नित आयात के लिए संभावित संसाधन तलाशने का भी निर्देश दिया गया है”

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि “वह इस संबंध में आदेश जारी कर रहा है और इसे गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किया जाएगा। इसकी ज्यादा जरूरत वाले 12 राज्यों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान शामिल हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र समेत कई ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें सामने आई हैं।”