अब उत्तर प्रदेश में मिला मैग्नेट मैन, शरीर पर अचानक चिपकने लगे सिक्के और चम्मच

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 14, 2021

उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ में मैग्नेटिक मैन मिलने का मामला सामने आया है जिसके शरीर पर सिक्के, चम्मच, रिंच कहें तो लोहे की वस्तुएं चिपक रही हैं. इस तरह की घटना जब अलीगढ़ के इगलास इलाके के निवासी उदयवीर सिंह के साथ हुई, तो वह घबरा गये. इसके बाद उन्‍होंने मलखान सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी पर तैनात डॉक्टर से संपर्क साधा, वहां डॉक्टर ने भी प्रैक्टिकल करके देखा तो यहां सभी चीजें शरीर पर चिपकने लगीं.

इसके बाद व्यक्ति इस बात से और भी परेशान होने लगा तो उसने जिले के सीएमओ से संपर्क साधा. वहीं, सीएमओ ने व्यक्ति को एसी में बैठाने के तत्पश्चात एक्सपेरिमेंट किया तो सिक्के व लोहे की चीजें नहीं चिपकी, जिस पर सीएमओ का कहना है कि फिलहाल गर्मी तेज पड़ रही है. शरीर पर पसीना आने के कारण इस तरह की घटना घटित हो रही है, क्योंकि पसीना चिपचिपा होता है.