नोरा फतेही ने गुरु रंधावा के साथ मचाई धूम, रिहर्सल वीडियो वायरल

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड मैं अपने धमाकेदार डांस और एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली नोरा फतेही इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने डांस के चलते काफी ज्यादा सुर्खियों में छाई हुई है। आपको बता दें, दिलबर गाना और साकी साकी गर्ल से मशहूर होने वाली अभिनेत्री अपने एक पुराने डांस वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वाहवाही लूट रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वह फैंस का दिल धड़कने में लगी हुई है। अभी हाल ही में नोरा फतेही का एक गाना रिलीज होने पहले ही धूम मचा रहा है।

https://www.instagram.com/p/CGSgMQLJQ7D/

आपको बता दे, पंजाबी पॉप स्टार गुरु रंधावा के अपकमिंग सॉन्ग नाच मेरी रानी के गाने का एक रिहर्सल वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी धमाल मचा रहा है। ये एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में नोरा के डांस मूव्स फैंस का दिल लूट रहे हैं। जैसा की आप सभी को पता है नोरा हर किसी को अपना दीवाना बना ही देती है वह आए दिन अपने फोटो और वीडियो शेयर सुर्खियां बटोरती रहती है। अभी हाल ही में ऐसा ही नोरा ने किया है साथ ही ये जो वीडियो नोरा ने शेयर की है उसके साथ उन्होंने ने लिखा है कि हे भगवान, किसी ने ‘नाच मेरी रानी’ हुकलाइन के साथ रिहर्सल वीडियो लीक कर दिया है।

https://www.instagram.com/p/CGMVGuLpdV_/

अब अगर ये बाहर आ ही गया है, तो ऑफिशियली रिलीज होने से पहले इसे हिट क्यों नहीं बना देते हम। चलिए यह करते हैं। मुझे अपने मूव्स और प्यार दिखाओ, आईजी या रील वीडियो बनाकर और हमारे साथ वीडियो को शेयर करो। हर कोई इस वीडियो को पसंद कर रहा है। साथ ही इसपर काफी ज्यादा कमेंट्स भी किए जा रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CGExlYNp07L/

आपको बता दें नोरा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्मों के गाने जैसे एक तो कम जिंदगानी, साकी साकी, दिलबर दिलबर और कमरिया से काफी ज्यादा पहचान बनाई है। यह गाने उनकी सक्सेस को ऊंचाइयों तक लाए हैं। वैसे कई फैंस नारा के इस खूबसूरत अंदाज पर भी फिदा है। आए दिन नोरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रहती है। आपको बता दें नोरा फतेही को आखरी बार वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर के आइटम सॉन्ग में देखा गया था। अब अगर वर्क फ्रेंड की बात करें तो नोरा फतेही जल्द ही अजय देवगन के साथ नजर आने वाली है।