भारतीय-चीनी सेना की झड़प का नया वीडियो आया सामने

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: लद्दाख में लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल पर जरी तनाव के बीच चीन के मीडिया संस्थान साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) ने भारतीय-चीनी सैनिकों की झाड़प का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियों में सीमा के पास दोनों देशों के सैनिक आपस में हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। हालांकि ये वीडियो कबका है इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन ये माना जा रहा है कि यह मई से पहले का है।

वीडियो में भारत औऱ चीन के सैनिक हाथ-पैर और डंडों से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें कुछ भारतीय सैनिकों के पास रायफल भी है लेकिन कोई उनका उपयोग करता नहीं दिख रहा है। वीडियो गलवान घाटी का बताया जा रहा है, कोकी इसमें गलवान नदी साफ़ दिखाई दे रही है।

चीन के मिलिट्री विश्लेषक ने SCMP को नाम न बताने की शर्त पर बताया कि यह वीडियो उस झड़प का नहीं है। विश्लेषक का मानना है कि झड़प में दिख रहे हथियारों को देखते हुए ये लगता है कि यह मई 2020 का हो सकता है, क्योंकि इसमें गलवान नदी दिख रही है। गलवान नदी के पास हुई झड़प के बाद दोनों देशों ने अपने सैनिकों को ज्याद बेहतर हथियार मुहैया कराए हैं।