देश में कोरोना का नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 261500 नए केस, 1501 की हुई मौत

कोरोना वायरस महामारी दिनबदिन विकराल रूप लेती नजर आ रही है. बीते 24 घंटे में अबतक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. Worldometer के मुताबिक बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 260778 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1495 लोगों की कोरोना से जान गई है.

Worldometer के मुताबिक दुनियाभर में अबतक कोरोना के 141,305,237 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं कुल 3,023,871 के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. विश्वभर में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 119,918,188 हो गई है. दुनिया भर में सक्रिय मामलों की संख्या 18,363,178 है.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर अमेरिका है जहां कोरोना के अबतक कोरोना के 32,372,119 मामले दर्ज किए गए हैं. यहां अबतक कोरोना से 580,756 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में कोरोना से 24,905,332 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 6,886,031 सक्रिय मामले हैं. भारत में अबतक कुल कोरोना के 14,782,461 मामले हैं. 177,168 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. 12,805,094 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 1,800,199 है.

 

related News