पंचायत चुनाव में हुए खूनी खेल को लेकर नरेंद्र मोदी ने TMC पर साधा निशाना, देखिए ममता ने क्या दिया जबाव ?

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: August 13, 2023

कार्यक्रम में शामिल होते समय PM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान यह कहा कि TMC ने बंगाल में पंचायत चुनाव में खूनी खेल खेला है।

उनके इस बयान के बाद TMC सुप्रीमो और राज्य की CM ममता बनर्जी ने कहा कि PM ज्यादा मणिपुर पर बातें नहीं करते हैं और उन्होंने राज्य की स्थिति की बुराई की। ममता ने यह भी कहा कि छोटे राज्य मणिपुर में अगर कानून-व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे हैं तो वे देश कैसे चलाएंगे।

पंचायत चुनाव में हुए खूनी खेल को लेकर नरेंद्र मोदी ने TMC पर साधा निशाना, देखिए ममता ने क्या दिया जबाव ?

शनिवार को हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की 5 महत्वपूर्ण बातें

प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने वाले गरीबों को ध्यान में रखते हुए कहा कि विपक्ष लोगों के साथ नहीं, बल्कि उनकी राजनीति से मतलब रखता है। इस दौरान उन्होंने नकारात्मकता को फैलाने वालों को करारा जवाब दिया और संसद में विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग से डरकर भागे विपक्ष के बारे में भी बोला। PM ने अपने और सरकार के प्रयासों के बारे में बताते हुए कहा कि वे गरीबी को जीकर आए हैं और उन्होंने उन गरीबी की जड़ काटने का प्रयास किया है।

प्रधानमंत्री यह दिखाने के लिए कहते हैं कि आज जिन लोगों ने मणिपुर की ओर उंगलियां उठाई हैं, उन्होंने पहले तो उस दिशा में ध्यान नहीं दिया था, नरेंद्र मोदी की सरकार ने अब उन गांवों को बिजली पहुंचाई है जो पहले अंधेरे में थे। उन्होंने अपनी योजनाओं के माध्यम से देश के ग्रामीणों को जल से जोड़ने का प्रयास किया है और बताया कि आजकल देश के 60% से ज्यादा ग्रामीण परिवारों को पानी की सुविधा मिलती है।