मध्य प्रदेश के सबसे बड़े केबल-स्टे फ्लाईओवर पर रील शूटिंग, डांस और खतरनाक स्टंट का जुनून युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल होते ऐसे कई वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। मामला तब और गंभीर हो गया जब दैनिक भास्कर ने इन खतरनाक हरकतों वाले वीडियो को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई तेज कर दी गई।
पुलिस की रातभर गश्त, भारी चालान और चेतावनी
एसपी संपत उपाध्याय के आदेश पर डीएसपी बीएन प्रजापति और मदनमहल थाना प्रभारी संगीता सिंह ने शुक्रवार देर रात फ्लाईओवर पर लगातार गश्त की। इस दौरान कई युवाओं को मौके पर ही पकड़ लिया गया और भारी-भरकम चालान काटे गए। पुलिस ने पिछले एक हफ्ते में करीब 190 चालान काटकर 83,000 रुपये का जुर्माना वसूला। साथ ही सभी को चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा नियम तोड़े गए तो उनके खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी।
वायरल वीडियो से मिली कार्रवाई को रफ्तार
कार्रवाई की शुरुआत तब हुई जब सोशल मीडिया पर कई खतरनाक क्लिप्स वायरल हो गईं। एक वीडियो में युवक चलते हुए वाहन की छत पर बैठा था और दरवाजे से लटका हुआ दिख रहा था। जांच में पता चला कि वीडियो गौरीघाट निवासी मोहन सेन ने पोस्ट किया था। पुलिस ने उनकी गाड़ी पर ₹3,000 का जुर्माना ठोका और दोहराने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी। एक अन्य क्लिप में माही शुक्ला फ्लाईओवर के बीचोबीच डांस करती नजर आईं। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के बाद कड़ी फटकार लगाई और भविष्य में सार्वजनिक स्थलों पर ऐसा न करने की नसीहत दी। माही ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि उनका इरादा केवल जबलपुर के नए लैंडमार्क का जश्न मनाने का था। तीसरी घटना में एक युवक ने फिल्म पीके के आमिर खान के किरदार की नकल की। लगातार हो रहे ऐसे खतरनाक स्टंट ने पुलिस को मजबूर कर दिया कि फ्लाईओवर पर 24 घंटे निगरानी शुरू की जाए।
चेतावनियों के बावजूद नहीं सुधरे रील मेकर
कई बार हिदायत देने के बावजूद कुछ युवक मानने को तैयार नहीं हैं। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद चलती कारों पर खड़े होकर रील बनाना, बाइक पर खतरनाक फोटोशूट करना और फ्लाईओवर पर डीजे बजाकर डांस करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे अपराधियों की पहचान वाहनों के पंजीकरण नंबर और पते के आधार पर की जा रही है ताकि उन पर निगरानी रखी जा सके।
पुलिस को देखते ही भागे रील बनाने वाले
शुक्रवार देर रात जब पुलिस गश्त पर थी तो जैसे ही युवाओं ने पुलिस को आते देखा, कई वहां से भाग खड़े हुए। कुछ को पुलिस ने पकड़ लिया और उन पर जुर्माना ठोका। कई युवाओं ने खुद को बचाने के लिए बहाने बनाए और कहा कि वे केवल टहलने निकले थे। इसके बावजूद पुलिस ने कार्रवाई की और जनता से अपील की कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता से अधिक अपनी और दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।