MP Senior IAS Promotion: मध्यप्रदेश सरकार ने दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों को अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) के पद पर पदोन्नत किया है। शनिवार, 30 अगस्त की शाम जारी आदेश के अनुसार, वर्तमान में प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला को मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत किया गया है। इस पदोन्नति के साथ ही दोनों अफसरों का अनुभव और प्रशासनिक क्षमता राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में और अधिक उपयोग में लाया जाएगा।
पदोन्नति का आदेश और जिम्मेदारियां
हालांकि पदोन्नति मिल गई है, लेकिन दोनों अफसरों को उनके विभागीय कार्यों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दीपाली रस्तोगी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी, जबकि शिव शेखर शुक्ला संस्कृति और पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बने रहेंगे। यह सुनिश्चित करता है कि विभागों में स्थिरता बनी रहे और अनुभव का लाभ प्रशासनिक निर्णयों में मिल सके।
JN कंसोटिया के रिटायरमेंट के बाद हुआ रिक्त पद भरना
गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जय नारायण (JN) कंसोटिया 29 अगस्त को रिटायर हो गए। उनके रिटायरमेंट के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव का एक पद रिक्त हो गया था। इसी रिक्त पद को भरने के लिए 1994 बैच की IAS अधिकारियों दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला को ACS पद पर नियुक्त किया गया।
IAS दीपाली रस्तोगी का प्रोफाइल
दीपाली रस्तोगी 1994 बैच की IAS अधिकारी हैं और वर्तमान में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त, उन्हें ग्रामीण विकास आयुक्त, मध्यप्रदेश, भोपाल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। उनका प्रशासनिक अनुभव ग्रामीण विकास और पंचायत प्रशासन में काफी लंबा है और वे राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
IAS शिव शेखर शुक्ला का प्रोफाइल
शिव शेखर शुक्ला 1994 बैच के IAS अधिकारी हैं और संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें कई अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं, जिनमें शामिल हैं:
• आयुक्त- सह-सचिवालय, स्वराज संस्थान संचालन समिति
• प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम
• महानिदेशक, मध्यप्रदेश राज्य मानव संग्रहालय
• प्रबंध संचालक, राज्य हाथकरघा तथा हस्तशिल्प विकास निगम
• प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग तथा लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन
• प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश एम्प्लॉयमेंट जनरेशन एवं अन्य निर्माण निगम (अतिरिक्त प्रभार)
इन पदों के माध्यम से शिव शेखर शुक्ला राज्य के सांस्कृतिक, पर्यटन और रोजगार सृजन से जुड़े क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता और प्रशासनिक क्षमता का योगदान देंगे।