MP News: एक ट्वीट और मैसेज पर पुलिस करेगी आपकी मदद

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 24, 2021

मध्यप्रदेश पुलिस की डायल-100 सेवा अपनी त्वरित आपातकालीन पुलिस सहायता के लिए देश –विदेश में लोकप्रिय हो चुकी है । दुनिया की प्रथम राज्यस्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-100 अभी तक 1.19 करोड़ से अधिक स्थानों पर पहुँचकर पुलिस सहायता उपलब्ध करा चुकी है । डायल-100 सेवा में पीड़ित या सूचनाकर्ता द्वारा किए गए सिर्फ एक फोन कॉल पर ही डायल-100 के प्रदेश भर में तैनात 1000 डायल-100 एफ.आर.व्ही. वाहन लोगों तक मदद पहुँचाते हैं। डायल-100 सेवा के चालू होने से प्रदेश भर में एक सुरक्षा का वातावरण निर्मित हुआ है तथा पुलिस के प्रति सोच में सकारात्मक परिवर्तन आया है ।

ALSO READ: MP News: 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में ये है सबसे स्वच्छ शहर

महिलाएँ एवं बुजुर्ग जो अपनी परेशानी बताने थाने तक नहीं पहुँच पाते थे वो केवल एक कॉल करके पुलिस सहायता प्राप्त कर रहे हैं । यद्यपि डायल-100 सेवा एक फोन कॉल आधारित सुविधा है फिर भी जो लोग अपनी व्यथा फोन कॉल के माध्यम से नहीं कह सकते वह सोशल मीडिया के माध्यम अपनी परेशानी डायल-100 सेवा से साझा कर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते है ।
(01) डायल-100 व्हाट्सअप नम्बर – 7587600100
(02) डायल-100 ट्वीटर हेंडल – @Dial100_MP
(03) फेसबुक पेज – Dial100/112 MP
(04) फेसबुक URL- @100dial
डायल-100 सेवा द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की जानकारी भी सोशल मीडिया के माध्यम से जनसामान्य को साझा की जाती है । उपरोक्त माध्यमों के अतिरिक्त डायल-100 के यू ट्यूब चैनल – DIAL100 MP के माध्यम से उनके वीडियो देख सकते हैं