MP News: नए साल से बिजली होगी महंगी, जानें पूरी खबर

Akanksha
Published on:

भोपाल। साल 2022 आगमन को अब कुछ ही समय बचा है। इसी कड़ी में अब आपको बता दें कि, नए साल से मध्य प्रदेश में बिजली महंगी हो गई है। गौरतलब है कि, हर यूनिट पर 14 पैसे फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट (एफसीए) व दो पैसे प्रति यूनिट विद्युत उपकर बढ़ा दिया गया है। विद्युत नियामक आयोग ने दरों को बढ़ाने की मंजूरी दी। पहले एफसीए ऋणात्मक सात पैसे था यानी अब हर यूनिट पर 14 पैसे एफसीए लिया जाएगा।

ALSO READ: सानिया के लिए मसीहा बने सोनू सूद, और अब सानिया कहलाएगी ‘सोनू’, पढ़े ये रोचक घटना

एफसीए बढ़ने का असर यह होगा कि इस पर लगने वाला बिजली उपकर भी उपभोक्ता को देना होगा। यह उपकर एफसीए पर 12 फीसद लिया जाता है। आपको बता दें कि, बिल में अब बिजली उपकर भी दो पैसे प्रति यूनिट अलग से देय होगा। कुल मिलाकर 300 यूनिट खपत वाले उपभोक्ता को अब हर महीने 47 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

वहीं शुक्रवार को मप्र विद्युत नियामक आयोग ने फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट को बढ़ाने की मंजूरी दी है। जिसके बाद अब ऋणात्मक एफसीए होने का फायदा उपभोक्ता को नहीं मिलेगा। पावर मैनेजमेंट कंपनी हर तीन माह में एफसीए तय करने का प्रस्ताव आयोग को भेजती है। जहां से मंजूरी के बाद इसे लागू किया जाता है। साल की पहली तिमाही के लिए यह दर लागू हुई है।