सांसद लालवानी ने किया 22.89 करोड़ की लागत का जल वितरण लाईन का लोकार्पण

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 29, 2021

इंदौर दिनांक 29 अगस्त 2021। अमृत योजना अंतर्गत अमृत पैलेस कॉलोनी में नवनिर्मित 35 लाख लीटर उच्चस्तरीय नर्मदा पेयजल पानी की टंकी व पाईपलाईन कार्य लागत राशि रू 22.89 करोड़ का माननीय मंत्री तुलसीराम सिलावट ( जल संसाधन मंत्री, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग म. प्र. शासन ) एवं सांसद  शंकर लालवानी द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व बडी संख्या में क्षेत्रीय रहवासीगण उपस्थित थे।

Also Read: Ujjain: अल्पसंख्यक व्यक्ति से जबरदस्ती लगवाए ‘जय श्री राम’ के नारे, वीडियो वायरल

इस अवसर पर मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि निपानिया क्षेत्र के विकास कार्यो करने के लिये हमें कठिबद्ध है इसी क्रम में आज अमृत पैलेस कालोनी में रूपये 22.89 करोड की लागत से पानी की टंकी एवं जलप्रदाय लाईनो का लोकार्पण किया गया है, इस पेयजल टंकी से क्षेत्र की पेयजल समस्या से निदान मिलेगा, साथ ही इस क्षेत्र की अमृत पैलेस, गोयल एवेन्यू, तिरुपति पैलेस, शुभ संपदा, निपनिया काकड़, बालाजी स्काईज, एस एस इंफिनिटस, विस्तारा सिटी, विस्तारा काकड़, डीपीएस काकड़, मेपल वुड्स, पिनेकल ड्रीम्स एवं अन्य स्थानों पर नर्मदा जलप्रदाय नियमित रूप से किया जा सकेगा।

Indore: सांसद लालवानी ने किया 22.89 करोड़ की लागत का जल वितरण लाईन का लोकार्पण
Indore: सांसद लालवानी ने किया 22.89 करोड़ की लागत का जल वितरण लाईन का लोकार्पण

मंत्री सिलावट ने कहा कि शहर विकास के लिये मैं लगातार कार्य रहा हूूॅ, इस क्षेत्र के नागरिको की लंबे समय से पेयजल टंकी के निर्माण की मांग थी, आज यहा के नागरिको के लिये बहुत खुशी का दिन है कि यहां पर मां नर्मदा का आगमन हुआ है। उन्होने कहा कि जीवन में पानी का बडा महत्व है और वो आपको मिली है, पेयजल टंकी से इस क्षेत्र की लगभग 30 से अधिक कालोनियों को जल संकट से निजात मिलेगी। उन्होने नागरिको से अनुरोध कि है कि वर्तमान में कोविड का संक्रमण खत्म नही हुआ है, इसके बचाव के लिये जरूरी है कि आप सभी टीकाकरण करवाये। सभी का अनिवार्य वैक्सीनेशन होगा तभी हम सभी सुरक्षित होगे, इसके लिये जिनको भी वैक्सीनेशन का प्रथम डोज व दूसरा डोज नही लगा है वह अपने निकटतम वैक्सीन सेंटर पर जाकर वेक्सीन लगवाये।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आज बहुत ही शुभ अवसर है कि इस क्षेत्र में अमृत योजना के तहत नवीन पेयजल टंकी का लोकार्पण किया गया है, जिससे की इस क्षेत्र की जल की समस्या का निदान हुआ है। इसके साथ ही इस क्षेत्र की सीवरेज लाईन व शेष रहे क्षेत्रो में जल वितरण लाईनो का भी शेष कार्य जल्द पूर्ण किया जावेगा। हमारा प्रयास है कि हर घर में एक नल होगा और हर नल में जल होगा, इसके लिये हम दृढ संकल्प लेते है।