इंदौर में रिकवरी रेट 92.71 प्रतिशत और डेथ रेट 1.99 प्रतिशत  

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 6, 2020
corona update

इंदौर जिले में कल 74 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए । जबकि निगेटिव मरीजों की संख्या 3138 थी। कल कुल 3220 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए थे। इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ  प्रवीण जड़िया ने बताया कि इंदौर जिले में अब तक 423197 कोरोना सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 34447 है।

डॉ  जड़िया ने बताया कि इंदौर जिले में कोरोना की वजह से अब तक 687 लोगों की जाने जा चुकी है। डॉ जड़िया के अनुसार अब तक जिले में 31937 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं । कल स्वस्थ होने पर 76 कोरोना मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। जबकि जिले में अब 1823 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का अभी भी उपचार चल रहा है। इसी तरह विभिन्न   कोरनटाइन सेंटरों से 6742 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।