MP: पूर्व CM कमलनाथ की तबीयत में सुधार, जल्द हो सकते हैं अस्पताल से डिस्चार्ज

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 11, 2021

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बीते दिनों सर्दी-जुखाम और बुखार के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, डॉक्टर्स का कहना है कि अब पूर्व सीएम कमलनाथ की तबीयत पहले से काफी ठीक हो चुकी है.


पूर्व मुख्यमंत्री के ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार उनके सारे रुटिन चेकअप व उनके सभी आवश्यक परीक्षण हो चुके हैं. उनकी सारी रिपोर्ट नॉर्मल हैं, अब उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक हो चुका है. वहीं कुछ लोगों ने अस्पताल में उनसे मुलाक़ात भी की है.