इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक विकास नरवाल ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के मार्च 20 के बिल सम्बल हितग्राही होने पर 100 रुपए तक ,घरेलू उपभोक्ताओं के बिल के 400 रूपए तक आए हैं, वे ही इस योजना के पात्र है। संबल वाले उपभोक्ताओं को आगामी तीन माह तक 100 रु तक का बिल आने पर 50, समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को आगामी तीन माह के बिल 400 रूपए तक आने वाले को 100 रूपए माह एवं 400 से ज्यादा बिल आने वालों को तीन माह तक 50 फीसदी रकम चुकाना होगी। उन्होंने बताया कि मालवा व निमाड़ में इस योजना के तहत अब तक 20 लाख से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित हो चुके हैं|जिन उपभोक्ताओं के मार्च का बिल 400 से ज्यादा का आया था, वे इस कोविड राहत योजना में नहीं आएंगे। इस तरह के उपभोक्ताओं को यूनिट के हिसाब से पूरा बिल चुकाना होगा। जिन पात्र उपभोक्ताओं का मार्च से पहले का पुराना बिल बकाया है, उन्हें भी वह राशि पूरी चुकाना होगी।
देश

मालवा-निमाड़ में संबल योजना के तहत 20 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को मिला बिजली बिल में लाभ : नरवाल

By Akanksha JainPublished On: June 23, 2020
