MP

हंगामेदार रहेगा विधानसभा का मानसून सत्र, मंत्रियों को घेरने की तैयारी में कांग्रेस!

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 17, 2024

MP Assembly Session 2024: राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस बार विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं। इसको लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधायकों को पत्र लिखा है।

सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने बनाई रणनीति

हंगामेदार रहेगा विधानसभा का मानसून सत्र, मंत्रियों को घेरने की तैयारी में कांग्रेस!

बता दे कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के द्वारा सभी विधायकों को पत्र लिखा गया है, जिसमें ज्वलंत मुद्दों को तथ्यों के साथ पेश करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान इन मुद्दे पर ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव भी लाया जाएगा।

साथ ही सदन शुरू होने के पहले विधायक दल की बैठक में रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। सदन की कार्रवाई शुरू होते ही कांग्रेस नर्सिंग घोटाला, अलग-अलग विभागों में गड़बड़ी के मामले को बताएगी। साथ ही कांग्रेस कमियां और कमजोरियां पता कर मंत्रियों को घेरने की तैयारी में भी नजर आ रही है।