किसानों पर मोदी सरकार मेहरबान, 17,100 करोड़ रुपये की छठी किस्त जारी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 9, 2020
PM modi

नई दिल्ली। किसानों के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आ रही है। मोदी सरकार ने रविवार को किसानों के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है। मोदी सरकार ने एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत किसानों को लाभ पहुंचाने का ऐलान किया है।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम-किसान योजना के बारे में बताया। इस दौरान पीएम मोदी ने किसानों के लिए एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा को लॉन्च किया।

उन्होंने बताया कि यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए 20 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज का हिस्सा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने रविवार को पीएम-किसान योजना के तहत 8.55 करोड़ किसानों को 17,100 करोड़ रुपये की छठी किस्त जारी की।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक टेक्नॉलॉजी आधारित एक बड़ी व्यवस्था बनाई गई है। अब कानून बनाकर किसान को मंडी के दायरे से और मंडी टैक्स के दायरे से मुक्त कर दिया गया। अब किसान के पास अनेक विकल्प हैं।