BJP: मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिया बयान, पुराने नियमों से होंगे नगरीय निकाय के चुनाव

भोपाल: नगरीय निकायों के चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है । नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बयान दिया है। जिसमे साफ तौर पर कहा है कि कमलनाथ सरकार ने 2018 में  महापौर और नगर परिषदों में अध्यक्ष का चुनाव चुने हुए पार्षदों से करवाने का फैसला लिया था, लेकिन अब हम इस नियम को बदल रहे है, और बीजेपी सरकार ने अब इसका चुनाव जनता से ही कराने का निर्णय लिया है।

प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस फैसले को बदला जाएगा महापौर नगर पालिका और नगर परिषदों में अध्यक्ष को अब जनता चुनेगी। नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि अब चुनाव पुराने नियमों के अनुसार ही होंगे। जनता को अब निष्पक्षता के साथ अपना महापौर अध्यक्ष सुनने का अवसर मिलेगा और अध्यादेश के लिए आयुक्त को भी सूचित किया गया है।

Must Read- फरीदाबाद की केमिकल फैक्ट्री और टेंट गोदाम में लगी आग, बेकाबू हो रही लपटें

नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि महापौर और निगम अध्यक्ष शहर का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में उसे जनता से ही निर्वाचित होना चाहिए, ऐसा होने से  खरीद-फरोख्त की गुंजाइश नहीं रहती है और  जनता निष्पक्षता के साथ अपने महापौर और अध्यक्ष का चुनाव कर सकती है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आगे बताया कि इस फैसले को जल्द से जल्द ही अध्यादेश में लाया जाएगा। आयुक्त को इस विषय में सूचित भी कर दिया गया है, चुनाव पुराने नियम के अनुसार ही होंगे। सरकार इस संबंध में अध्यादेश लाने की तैयारी कर रही है।