
शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना था, लेकिन अचानक से इसे स्थगित कर दिया गया। इसके बाद उपराज्यपाल का इसको लेकर एक पत्र सामने आया है। आपको बता दें की इस चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया था।
गुरुवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पत्र जारी कर चुनाव स्थगित कर दिया। उन्होंने सीएम का इनपुट नहीं मिलने की वजह से पीठासीन अधिकारी को नियुक्त करना उचित नहीं समझा। ऐसा उपराज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा।
