मनीष सिसोदिया का चौंकाने वाला खुलासा, बोले ‘बच्चों की फीस भरने के लिए भीख मांगी’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 22, 2024

आज आम आदमी पार्टी (AAP) का दिल्ली के जंतर-मंतर पर जमावड़ा लगा था। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जनता की अदालत में जमकर बरसे। मनीष सिसोदिया ने गिरफ्तारी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

इस दौरान सत्तारूढ़ दल पर न सिर्फ अरविंद केजरीवाल बल्कि मनीष सिसोदिया भी जमकर बरसे। अपनी गिरफ्तारी पर पहली बार मनीष सिसोदिया ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्होंने मुझे तोड़ने की पूरी कोशिश की। मुझसे कहा गया कि केजरीवाल ने आपको फंसाया है। कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने मुझे दोषी बताया है। अगर मैं केजरीवाल का नाम ले लूं, तो मुझे छोड़ दिया जाएगा। मगर मैंने किसी की बात पर यकीन नहीं किया।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर AAP ने जनता की अदालत लगाई। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि जेल में रहते हुए मुझे बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिला। मुझे कहा गया कि बीजेपी से हाथ मिला लो, वरना तुम जेल में ही मर जाओगे। अपने बारे में सोचो। राजनीति में कोई किसी के बारे में नहीं सोचता। अपने परिवार, पत्नी और बेटे के बारे में सोचो। मैंने उन्हें एक ही जवाब दिया कि आप लक्ष्मण को राम से दूर करने कोशिश कर रहे हैं। दुनिया के किसी भी रावण में इतनी हिम्मत नहीं है। पिछले 26 साल से अरविंद केजरीवाल मेरे भाई हैं।

सिसोदिया ने आगे कहा 2002 में जब मैं पत्रकार था, तो मैंने 5 लाख का एक फ्लैट लिया था। वो मुझसे ले लिया गया। मेरे बैंक खाते में 10 लाख रुपये थे, वो भी ले लिए गए। मुझे मेरे बेटे की फीस भरने के लिए भीख मांगनी पड़ी।