उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भी जारी हुआ बारिश का अलर्ट, जाने क्या कहता है मौसम विभाग

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: July 31, 2025

उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश का माहौल देखने को मिल रहा है यहां अच्छी बारिश हो रही है। फिलहाल मौसम विभाग की माने तो अभी 2 से 3 दिन प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश के दक्षिणी और विंध्य के इलाकों समेत प्रदेश में तेज बारिश के बाद मानसून बारिश के कम होने के आसार नजर आ रहे हैं।

ऐसे में आने वाले तीन-चार दिनों में उत्तर प्रदेश में हल्की बूंदा-बांदी के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो बृहस्पतिवार के दिन तेज बारिश के आसार नहीं है।

बुधवार को हुई थी तेज बारिश

हाल ही में बीते दिन यानी कि कल बुधवार को आगरा में सबसे ज्यादा 121 मिमी भारी बारिश दर्ज की गई है। वही बाराबंकी और फर्रुखाबाद में 70 मिमी में बारिश गिरी है। ऐसे में आंचलिक मौसम विभाग केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल मानसून रेखा उत्तरप्रदेश के दक्षिणी इलाके की तरफ मुड़ चुकी है। अब ऐसे में आज के दिन 3 से 4 दिनों के लिए यूपी में हल्की और मध्यम बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम को देखते हुए हल्की हल्की बूंदाबांदी के आसार है।

आज से कम बारिश के आसार

उत्तरप्रदेश मे कल यानी कि बुधवार के दिन तेज बारिश हुई दोपहर तक धूप रही जिसके बाद जोरदार बारिश बरसी। अब ऐसे में वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बृहस्पतिवार से दो-तीन दिन खुला मौसम रहेगा और हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

बुधवार के दिन लखनऊ में शाम के समय 9.6 में में औसत बारिश बारिश दर्ज की गई वहीं अधिकतम तापमान लगभग 0.2 डिग्री गिरावट के साथ 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद रात के समय तापमान लगभग 0.3 डिग्री की बढ़त के साथ 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

जमकर बरस सकते हैं बादल

राजधानी में कल शाम को लगभग 5:00 बजे के करीब तेज बारिश हुई। जिसके बाद अब ऐसे में आज यानी कि बृहस्पतिवार से कुछ दिन तक हल्की बारिश के आसार है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बीच में तेज बारिश हो सकती है। 5 अगस्त तक अधिकतम तापमान लगभग 33 से 35 तक हो सकता है और इसके बाद तेज बारिश के भी आसार हैं।