मध्यप्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 9 अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं। गृह विभाग ने यह लिस्ट गुरुवार देर रात 21 अगस्त को जारी की। इस ट्रांसफर लिस्ट में दो जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) के साथ-साथ भोपाल और इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात चार डिप्टी कमिश्नरों (DCP) की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है। इसके साथ ही कुछ जिलों में एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों को नई पदस्थापना दी गई है।
ट्रांसफर लिस्ट
नरसिंहपुर और मंदसौर में एसपी बदले
तबादलों के तहत नरसिंहपुर और मंदसौर जिलों के एसपी में बदलाव किया गया है। नरसिंहपुर की एसपी मृगाखी डेका को मुख्यालय (PHQ) में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (AIG) के पद पर भेजा गया है। उनकी जगह ऋषिकेश मीना, जो पहले मंदसौर जिले के एसपी थे, को नरसिंहपुर का नया एसपी बनाया गया है। इसी क्रम में विनोद कुमार मीना को मंदसौर जिले का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। इस फेरबदल से दोनों जिलों की कानून-व्यवस्था में नए दृष्टिकोण से सुधार लाने की उम्मीद जताई जा रही है।
एडिशनल एसपी स्तर पर बदलाव
सिंगरौली में पदस्थ एडिशनल एसपी अभिषेक रंजन को अब उज्जैन का एडिशनल एसपी बनाया गया है। वहीं जबलपुर के एडिशनल एसपी आनंद कलादगी को इंदौर कमिश्नरेट के जोन-4 में पुलिस उपायुक्त (DCP) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा ग्वालियर के एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी को इंदौर जोन-1 में डीसीपी नियुक्त किया गया है।
उज्जैन और भोपाल कमिश्नरेट में फेरबदल
उज्जैन के एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल को भोपाल कमिश्नरेट के जोन-4 का नया पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। इसी तरह भोपाल कमिश्नरेट में तैनात जोन-4 के डीसीपी जितेंद्र सिंह पंवार को अब डीसीपी ट्रैफिक की अहम जिम्मेदारी दी गई है। इससे राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को और मजबूत करने की योजना है।
तबादलों का असर
आईपीएस अधिकारियों की इस नई पदस्थापना को प्रदेश की कानून-व्यवस्था और पुलिस प्रशासन में तेज़ी लाने से जोड़कर देखा जा रहा है। खासतौर पर भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में डिप्टी कमिश्नरों के प्रभार बदलने से पुलिसिंग सिस्टम को नई ऊर्जा और बेहतर रणनीति मिलने की संभावना है। वहीं जिलों में एसपी स्तर पर हुए बदलाव से अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा व्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है।