महाराष्ट्र: अब कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी क्वारंटाइन होंगे अंतरराष्ट्रीय यात्री, 3 बार होगी जांच

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 1, 2021
quarantine

मुंबई: कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) की वजह से दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है. भारत में भी इसका खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, महाराष्ट्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मंगलवार रात को कहा कि “जोखिम वाले’ देशों से राज्य आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से सात-दिन तक संस्थागत पृथक-वास में रहना होगा. केंद्र सरकार ने ‘जोखिम वाले’ देशों की सूची की घोषणा की है.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्राधिकरण के निर्देशों अनुसार, ऐसे यात्रियों की राज्य में पहुंचने के दूसरे, चौथे और सातवें दिन आरटी-पीसीआर जांच भी होगी. उसमें कहा गया है कि,” यदि कोई यात्री संक्रमित पाया जाता है, तो उसे अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. अगर उसकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो भी उसे सात दिन के लिए घर में पृथक-वास में रहना होगा.”