महाराष्ट्र: पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की बढ़ी मुश्किलें, नागपुर स्थित घर पर ED का छापा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 25, 2021
Commission ban

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अनिल देशमुख के नागपुर स्थित घर पर ईडी ने छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक, ईडी ने शुक्रवार सुबह देशमुख के घर की तलाशी ली. बता दें ईडी ने देशमुख के खिलाफ इस साल मई में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.

गौरतलब है कि इस साल मार्च मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. मुंबई के पुलिस आयुक्त पद से हटाकर राज्य होम गार्ड्स का महानिदेशक नियुक्त करने के बाद सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था.