मध्यप्रदेश की पहली ‘वंदे भारत ट्रेन’ हादसे का शिकार, गाय के टकराने से अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: April 28, 2023

भोपाल। देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई है। इस बार वंदे भारत एक्सप्रेस मध्यप्रदेश में हादसे का शिकार हुई है। दरअसल, भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रैन ग्वालियर में हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि, ट्रेन एक गाय से टकरा गई, जिसके बाद इंजन का बोनट क्षतिग्रस्‍त हो गया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, अभी कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी यही ट्रैन गुरुवार शाम हादसे का शिकार हुई है। हादसा ग्वालियर के पास डबरा रेलवे स्टेशन से पहले हुआ है। बता दें कि, भोपाल और दिल्ली के बीच सेमी हाई-स्पीड ट्रेन सेवा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अप्रैल को हरी झंडी दिखाई थी।

Also Read – विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस-भाजपा की कोडवर्ड में बयानबाजी चालू, CM शिवराज के बयान पर कमलनाथ का तीखा निशाना

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन के सामने गाय के आ जाने से हादसा हुआ। गाय के टकराने से ट्रेन का बोनट खुल गया और अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही टेक्निकल स्टाफ और आरपीएफ टीम भी मौके पर पहुंची और डबरा स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस को रोककर टेक्निकल स्टाफ ने इंजन को दुरुस्त किया।