मामा शिवराज की कन्यादान योजना का उड़ा मज़ाक, बिन फेरे ही अधिकारियों ने कराई भांजियों की शादी

mukti_gupta
Published on:

आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी, ‘बिन फेरे साथ तेरे’ लेकिन मध्य प्रदेश ने अधिकारियों ने इस कहावत को सच साबित कर मामा शिवराज की भांजियों की बिना 7 फेरे दिलाये ही शादी करवा दी है। शादी हर किसी के जीवन का एक सपना होता है जिसे वो बड़े ही धूमधाम के साथ मनाना चाहता है लेकिन महंगाई के इस दौर में कई लोगों का यह सपना पूरा हो पाना संभव नहीं हो पाता।

हालाँकि बिना बैंड-बाजा, बिना खाना-पीना और बिना घराती बाराती शादी संभव है लेकिन बिना पंडित और 7 फेरों के हिन्दू रीति रिवाजो के शादी हो पाना असंभव है। लेकिन मध्यप्रदेश के होनहार अधिकारीयों ने इस असंभव काम को संभव कर दिखाया और उस कहावत को सच कर दिखाया कि बिन फेरे साथ तेरे। जी हाँ, श्योपुर शहर में अक्षय तृतीय के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा हेवी मशीनीरी इलाके में मुख्यमंत्री कन्या दान विवाह योजना के तहत 63 जोड़ों की शादी करवाने का फैसला लिया गया।

Also Read : पहलवानों के धरने के बीच खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर लगी रोक

शिवराज मामा के ड्रीम प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री कन्या योजना के तारीफ बड़े मंचो से करते नजर आते है लेकिन उनके होनहार अवसरों ने जैसे उनके इस सपने का संजक बनाकर रख दिया है। अफसरों ने बिना पंडित मंत्रोच्चार की रश्मों के अग्नि के फेरे कराए बिना ही जोड़ों को माला पहनाकर शादी संपन्न करते हुए, उन्हें योजना का चेक बाट दिये। जिसके बाद प्रदेश भर में मजाक उड़ रहा है। वहीं अब देखना होगा सीएम शिवराज अधिकारियों पर अब क्या एक्शन लेते है।