Ujjain: सिंहस्थ क्षेत्र में 2016 के बाद बने पक्के निर्माण कार्य हटाए जाएंगे

Akanksha
Published on:

उज्जैन 15 सितंबर । सिंहस्थ 2016 के बाद सिंहस्थ क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के निर्माण कार्यों को हटाया जाएगा । कलेक्टर ने इस संबंध में आज नगर निगम के भवन अधिकारियों ,जोन अधिकारियों व इंजिनीर्स की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए कि वे आगामी सात दिवस में ऐसे सभी निर्माण कार्यो को चिन्हित करें जो सिंहस्थ 2016 के आयोजन के बाद अतिक्रमण कर पक्के बनाए गए हैं ।

ALSO READ: Indore: नितिन गड़करी देंगे बड़ी सौगातें, सांसद लालवानी ने लिया तैयारियों का जायजा

कलेक्टर ने कहा कि सिहस्थ क्षेत्र में अस्थाई निर्माण कार्य जिनमे टीन शेड शामिल है उनके बारे में इस तरह की रिपोर्ट देने की आवश्यकता नही है। कलेक्टर ने साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निष्पक्षता के साथ सभी निर्माण कार्यों को चिन्हित किया जाए ।किसी भी तरह के भेदभाव की शिकायत उन तक नहीं पहुंचना चाहिए । बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता , एसडीएम श्रीमती कल्याणी पांडे ,अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक ,भवन अधिकारी श्री पीयूष भार्गव एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे ।