निगम द्वारा शहर में लार्वा नाशक, कार्ड ऑयल का छिड़काव व फांगिग

Share on:

दिनांक 15 सितम्बर 2021। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा बारिश के दौरान डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु निगम की मलेरिया विभाग की टीम को शहर के विभिन्न स्थानो पर लार्वानाशक दवाई व मच्छरो के रोकथाम हेतु फांगिग मशीन के माध्यम से धुंआ करने के प्रभारी अधिकारी मलेरिया विभाग को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही निगम द्वारा डेंगू, मलेरिया व मौसबी बीमारियों के बचाव के लिये पेम्पलेट व अलाउसमेंट के माध्यम से नागरिको को जागरूक भी किया जा रहा है।

ALSO READ: अंडमान-निकोबार में बढ़ाएंगे कृषि रकबा, केंद्र के ऑयल पाम मिशन में सहयोग

निगम मलेरिया विभाग द्वारा झोन 12 वार्ड 61 व 65 प्रकाश का बगीचा, रेल्वे पटरी क्षेत्र व नाले किनारे, वार्ड 65 साधुवासवानी गार्डन व आस-पास, झोन 17 वार्ड 20 देवश्री कालोनी, झोन 3 वार्ड 57 सबनीस बाग, माली मोहल्ला, वार्ड 52 संपूर्ण क्षेत्र में, झोन 18 वार्ड 51 चौधरी पार्क कालोनी, झोन 1 वार्ड 7 कंडीलपुरा, बालदा कालोनी, झोन 19 वार्ड 75 समता नगर, श्री राम नगर, झोन 12 वार्ड 61 न्यु आलापुरा, प्रकाश का बगीचा, मरीमाता का बगीचा, रेल्वे टेªकके पास बस्ती क्षेत्र, झोन 10 वार्ड 40 कॉलेज कालोनी, शोएबबाग कालोनी, वार्ड 39 सिल्वर कालोनी, वार्ड 65 भंवरकुआ क्षेत्र, झोन 12 वार्ड 65 प्रोफेसर कालोनी भवंरकुआ, र्वाउ 61 कलालकुंज मस्जिद के पीछे नाले, वार्ड 66 जयहिंद नगर, वार्ड 66 जायसवाल की चाल बस्ती क्षेत्र, झोन 13 वार्ड 81 सुर्यदेव नगर, नाथ बस्ती, झोन 7 वार्ड 32 रघंुनंदन बाग, वार्ड 62 मुक्तिधाम के सामने, लुनियापुरा ब्रिज के नीचे, झोन 4 संगम नगर, वार्ड 61 प्रकाश का बगीचा, जबरन कालोनी की बेक लाईन व शहर के अन्य क्षेत्रा में जल जमाव वाले क्षेत्रो मेे कु्रड ऑयल का छिडकाव किया गया। इसके साथ ही निगम द्वारा फांगिग मशीन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो में मच्छर नाशक दवाईयों का छिडकाव व फांगिग किया गया।