सतना में मोबाइल की बैटरी फटने से दो बच्चों की उंगलियां उड़ीं, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 30, 2024

सतना : मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर में एक भयानक घटना की जानकारी सामने आई है, जहां चार्जिंग के दौरान मोबाइल की बैटरी फटने से दो बच्चों की उंगलियां उड़ गईं। यह घटना खैरा गांव की है, जहां शुभम साहू और उमेश साहू नाम के दो बच्चे घर पर लोकल चार्जर से मोबाइल की बैटरी चार्ज कर रहे थे।


अचानक बैटरी में जोरदार धमाका हुआ, जिसके चलते शुभम के दोनों हाथ की उंगलियां और उमेश के एक हाथ की उंगलियां उड़ गईं। साथ ही, बैटरी के विस्फोट से छींटे शरीर के अन्य हिस्सों पर भी लगे, जिससे दोनों बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए।

गंभीर हालत में दोनों बच्चों को एंबुलेंस से सतना जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायल शुभम के पिता रामनरेश साहू ने बताया कि बैटरी फटने से बच्चों के हाथ फैक्चर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यह हादसा लोकल कौवा चार्जर में बैटरी चार्ज करते समय हुआ।