दर्दनाक हादसा : नर्मदा नदी में डूबे 3 नाबालिग, दो की मौत, एक की तलाश जारी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 12, 2024

नरसिंहपुर : मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हो गया, जहाँ कुंड और घाट में डूबने से तीन लोगों की जान चली गई। इनमें से दो मासूम बच्चे और एक युवक शामिल हैं। पहली घटना नर्मदा नदी के सूरजकुंड में हुई, जहाँ परिवार के साथ 12 वर्षीय साक्षी मेहरा और 9 वर्षीय लखन मेहरा नहाने गए थे।


बताया जा रहा है कि, नहाते समय दोनों बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए। लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही करेली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से बच्चों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

युवक की तलाश जारी:

दूसरी दुखद घटना नर्मदा नदी के अंडिया घाट पर हुई, जहाँ दोस्तों के साथ 17 वर्षीय बीरेंद्र नोरिया निवासी ग्राम छीतापार नहाने गया था। नहाते समय वह भी गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

इस हादसे से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। युवक के शव को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका था।