भोजशाला में ASI सर्वे का आज तीसरा दिन, अब्दुल समद ने कहा- पहले दिन के सर्वे को रद्द करें, हिन्दू पक्ष ने दिया जवाब

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 24, 2024

मध्य प्रदेश के धार में भोजशाला का सर्वे जारी है। आज यहां आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) का तीसरा दिन है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश के बाद भोजशाला में ASI का सर्वे शुरू हुआ है। यहां पर दिल्ली और भोपाल के अफसरों की टीम सर्वे कर रही है।

‘अब्दुल समद ने पहले दिन के सर्वे पर उठाए सवाल’

आज सुबह 8 बजे से ASI का सर्वे शुरू हो चूका है। दिल्ली और भोपाल के अफसरों की टीम ने जांच और छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा व आशीष गोयल और मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान भी भोजशाला परिसर में सर्वे टीम के साथ मौजूद हैं। इसके साथ ही मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद ने पहले दिन के सर्वे पर उठाए सवाल, कहा कि उसे रद्द किया जाए।

अब्दुल समद खान ने कहा- टीम एक समय में एक ही स्थान पर सर्वे करे
भोजशाला में ASI सर्वे का आज तीसरा दिन, अब्दुल समद ने कहा- पहले दिन के सर्वे को रद्द करें, हिन्दू पक्ष ने दिया जवाब

सदर कमेटी धार के अब्दुल समद खान का कहना है कि 2003 के बाद जो भी काम हुए हैं, उन्हें सर्वे में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। आप जो देखते हैं उसे रिकॉर्ड करें, यहां कुछ और न देखें, रिपोर्ट में कुछ और दर्ज करें। हम सर्वे के खिलाफ नहीं हैं। हम जो नया सर्वे करने की कोशिश कर रहे हैं और जो नई बातें अंदर दाखिल हो रही हैं, उनसे हमें आपत्ति है। हमारा एक और उद्देश्य है, यहां उन्होंने 3 टीमें बनाई हैं। मैं समिति से अंदर आने वाला एकमात्र व्यक्ति हूं। इसलिए मैं चाहता हूं कि टीम एक समय में एक ही स्थान पर सर्वे करे, इसलिए मैंने पहले दिन का सर्वे शून्य करने के लिए मेल से आपत्ति भेज दी है।

‘समाज को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा’

भोज उत्सव समिति के सुमित चौधरी ने मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद की आपत्तियों को निराधार और भ्रामक बताया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष द्वारा हिंदू समाज को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। बैंक्वेट हॉल में कड़ी सुरक्षा है, दो पुलिस चौकियाँ हैं। निजी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। बैंक्वेट हॉल के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ऐसे में हम कोई भी चीज़ अंदर कैसे ले जा सकते हैं?