भोजशाला में ASI सर्वे का आज सातवां दिन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और मैपिंग के उपकरण के साथ पहुंची टीम

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: March 28, 2024

मध्य प्रदेश के धार में ASI द्वारा भोजशाला का सर्वे जारी है। आज यहां आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) का सातवां दिन है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश के बाद भोजशाला में ASI का सर्वे शुरू हुआ है। यहां पर दिल्ली और भोपाल के अफसरों की टीम सर्वे कर रही है। आज सुबह गुरुवार को टीम सुबह 7 बजे यहां पहुँच चुकी थी।

आज ASI की टीम ने अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी लायी है। इसके साथ अधिकारियों के पास मैपिंग के उपकरण भी हैं। आज सुबह जांच स्थली पर 17 सदस्यों की ASI की टीम के साथ करीब 20 मजदूर मौजूद है। इसके साथ दोनों पक्ष के लोग भी मौजूद हैं। ASI ने अपनी टीमों को कुल 4 हिस्सों में बांटा है। सभी टीम का अपना-अपना क्षेत्र है। जैसे एक टीम मैपिंग तो दूसरी टीम उसे नोट कर रही है। वहीं एक टीम खुदाई का तो दुरी टीम सभी टीमों के बीच तालमेल बनती नज़र आ रही है।

‘बीतें दिन हुई थी पूजा और हनुमान चालीसा’

26 मार्च यानी होली के मौके पर मजदूरों की संख्या कम होने की वजह से ASI की टीम यहां सात घंटे ही काम कर पाई थी। जिसके चलते कल मंगलवार को ASI ने करीब 9 से 10 घंटे तक सर्वे किया। इसके साथ ही कल मंगलवार को हिन्दू पक्ष ने यहां के मंदिर में पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा पाठ भी किया।

मंदिर में पूजा और हनुमान चालीसा के लिए हिन्दू पक्ष के अध्यक्ष, भोज उत्सव समिति के पदाधिकारी और साथ ही क्षेत्र की महिलाएं भी पूजा की तैयारी के लिए पहुंच चुकी थी।