एमपी में होगा तीन दिवसीय खेल महोत्सव, हॉकी मैच से शुरू होगा कार्यक्रम, सीएम मोहन यादव भी होंगे शामिल

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 29, 2025

राष्ट्रीय खेल दिवस और हॉकी सम्राट मेजर ध्यानचंद की 120वीं जयंती के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश में आज, 29 अगस्त से तीन दिवसीय खेल एवं फिटनेस महोत्सव की शुरुआत की जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में आयोजित होने वाले हॉकी मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे और इसके उपरांत आमजन को ‘फिट इंडिया’ शपथ दिलाई जाएगी।


इसके उपरांत “एक घंटा खेल के मैदान में” अभियान के तहत योग, फुटबॉल, एथलेटिक्स, जूडो, बैडमिंटन और बॉक्सिंग जैसे खेलों की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। दोपहर बाद शाम 4 बजे एमपी हॉकी टीम और रेलवे टीम के बीच रोमांचक मुकाबला होगा, जिसमें पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा। मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि 29 से 31 अगस्त तक प्रदेश के सभी 313 विकासखंडों में खेल एवं फिटनेस कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। साथ ही, जिलों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे विकासखंड स्तर पर प्रतियोगिताएं और मैत्री मैच कराएं तथा अधिकतम नागरिकों को इस अभियान से जोड़ें।

तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन खेल संबंधी सेमिनार, महिला फुटबॉल मैच और एंटी-डोपिंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अंतिम दिन 5 किलोमीटर लंबे “संडे ऑन साइकिल” मार्ग पर साइकिल रैली निकाली जाएगी। मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि यह महोत्सव केवल प्रतियोगिताओं तक सीमित नहीं है, बल्कि “खेलो इंडिया, फिट रहो इंडिया” की भावना को जन-आंदोलन का रूप देने का प्रयास है। इससे प्रदेश में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलेगी और नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक वातावरण विकसित होगा।

तीन दिवसीय कार्यक्रम

पहला दिन, 29 अगस्त 2025

  • सुबह 7:00 बजे – टीटी नगर स्टेडियम, भोपाल में मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण एवं फिट इंडिया शपथ।
  • सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक – एक घंटा खेल के मैदान में कार्यक्रम, जिसमें योग, फुटबॉल, एथलेटिक्स, जूडो, बैडमिंटन, बॉक्सिंग सहित विभिन्न खेल गतिविधियां होंगी।
  • शाम 4:00 बजे – एमपी हॉकी टीम और रेलवे टीम के बीच हॉकी मुकाबला, साथ ही पूर्व खिलाड़ियों का सम्मान समारोह (स्थान – हॉकी अकादमी)।

दूसरा दिन, 30 अगस्त 2025

  • सुबह 10:30 बजे – खेल विषयों पर सेमिनार, स्थान – नर्मदा क्लब, भोपाल।
  • प्रेरणादायी व्याख्यान : श्री मदनलाल शर्मा (पूर्व क्रिकेटर एवं मोटिवेशनल स्पीकर)
  • स्पोर्ट्स इंजरी विषयक जानकारी : डॉ. मनोज नागर (प्रसिद्ध स्पोर्ट्स सर्जन)
  • खेल मनोविज्ञान पर मार्गदर्शन : डॉ. संजना किरन (हाई-परफ़ॉर्मेंस स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट)
  • एंटी-डोपिंग जागरूकता सत्र : श्री शशिकांत भारद्वाज (डोप कंट्रोल ऑफिसर, नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी)
  • दोपहर 3:00 बजे – महिला फुटबॉल मैच (सरदारपुर बनाम विचारपुर टीम), स्थान – टीटी नगर स्टेडियम, भोपाल।

तीसरा दिन, 31 अगस्त 2025

सुबह 08:30 बजे – “संडे ऑन साइकिल” (5 किमी रूट, राजा भोज प्रतिमा, बड़ा तालाब से वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी) का आयोजन किया जाएगा।