आचार सहिंता के चलते लाड़ली बहनों के पैसों में नहीं आएगी रुकावट, CM ने कहा- 10 नवंबर को डाले जाएंगे पैसे

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: October 18, 2023

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना लागू करके प्रदेश की कई महिलाओं के चेहरे पर चमक ला दी है। इसी के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 दिन में दूसरी बार अलीराजपुर जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने महाराष्ट्र गुजरात की सीमा पर मथवाड़ में रानी काजल माता मंदिर में दर्शन कर चुनावी सभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि 10 तारीख को लाडली बहनों के खाते में पैसे डाले जाएंगे। आपको बता दें, आचार संहिता चालू होने से पहले ही लाडली बहनों के पैसे इकट्ठे करके रख दिए गए थे। इसलिए अब इस योजना को कोई भी बंद नहीं कर सकता। उन्होंने आगे कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मेरे पैसे डालने से कांग्रेसियों को बड़ी दिक्कत हो रही है। कांग्रेसी चुनाव आयोग में जाकर मेरी शिकायत कर रहे हैं की मामा तो पैसे डाल रहा है इनको बड़ी चिंता हो रही है कि पैसे क्यों डाल रहा है। सीएम ने कहा जलने वाले जले हम तो खाते में पैसे डालेंगे।

 

उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आ गई तो लाडली बहनों के खाते में पैसे डालना बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा, कि यह कांग्रेस बेईमान हैं। कांग्रेस चुनाव आयोग से शिकायत कर रही थी कि शिवराज चुपचाप महिलाओं के खातों में पैसे डाल रहे हैं। मैं भला चुपचाप पैसे क्यों डालूं, मैं तो डंके की चोट पर आने वाली 10 तारीख को सभी लाडली बहनों के खातों में 1250 सौ रुपए डालूंगा।