अगले कुछ घंटो में इन जिलों में आंधी तूफान-बिजली चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: June 3, 2024
MP Weather Update

साउथवेस्ट मॉनसून यानी मॉनसून भारत में प्रवेश कर चुका है। 31 मई तक मानसून केरल में प्रवेश कर जाता है। लेकिन इस बार मानसून एक दिन पहले 30 मई को ही केरल में प्रवेश कर चुका है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही पूरे देश का ध्यान मानसून के आगमन की ओर हो गया है। क्योंकि इस समय देश के कई हिस्सों में गर्मी ने कहर बरपा रखा है।

‘इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट’

इसी बीच मौसम विभाग ने आज सोमवार को प्रदेश के शाजापुर, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, बड़वानी, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, खरगोन, नर्मदापुरम, बालाघाट, टीकमगढ़, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला, छतरपुर और सतना जिलों में आंधी के साथ बारिश की आशंका जताई है और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

‘भीषण गर्मी का कहर’

हालाँकि, कुछ जिलों में चिलचिलाती धूप की तपिश से शरीर भी झुलसने लगा है। चिलचिलाती धूप में चार कदम चलना भी मुश्किल हो गया। साथ ही, देश के अलग-अलग हिस्सों में लू से रोजाना मौतें हो रही हैं। कुछ इलाकों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

‘कुछ जिलें में लू का अलर्ट’

मौसम विभाग ने ग्वालियर, भिंड, रीवा, मऊगंज, सीधी, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, सिंगरौली जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में इस वक़्त मिला-जुला मौसम है। हालाँकि, कुछ जिलें में आज भी भीषण गर्मी का असर देखने को मिलेगा।